World’s Richest Beggar Bharat Jain | करोड़ों का बंगला, महीने में लाखों की कमाई | GoodReturns

2023-07-07 5

World's Richest Beggar: सड़क पर कहीं आने-जाने के दौरान आप अक्सर कई भिखारियों को देखते होंगे. आप इन्हें गरीब और बेसहारा समझकर कुछ पैसे भी देते होंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन भिखारियों में से कुछ काफी दौलतमंद भी होते हैं. हालांकि भीख मांगना कुछ व्‍यक्तियों के लिए एक पेशा बन चुका है और वे इससे करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटा चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह भिखारी भीख मांगकर करोड़पति बन गया है।

#bharatjain #richestbeggar #mumbai
~PR.147~ED.148~HT.99~